सिर्फ दो ही वक़्त पर

सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..

शिकायत करने से अच्छा

शिकायत करने से अच्छा खामोश रहना बेहतर है, क्योंकि जब किसी को कोई फर्क नही पड़ता तो शिकायत कैसी ?

थोडी मोहब्बत तुम्हें भी

थोडी मोहब्बत तुम्हें भी हुई थी मुझसे वरना इतने साल थोडी बरबाद करती सिर्फ एक दोस्ती के लिए ……

अपनी मौत भी क्या

अपनी मौत भी क्या मौत होगी, यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते !

Tumhe Koi Shikayat

Tumhe Koi Shikayat To Na Hogi Muje Tumse Mohabbat Ho Gayi Hai

अकसर तेरी राहो से

अकसर तेरी राहो से गुजरने वालो को दीवाना बनते देख चुके हैं… पर बतादे तुम्हें की हम भी एसा हसीन गुन्हा लाखो बार कर चुके हैं…

नफरत ही करनी है

मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना, जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी|

रस्म-ऐ-मोहब्बत

इक ख़्वाब हो के रह गई है रस्म-ऐ-मोहब्बत… इक वहम सा है अब.. मेरे साथ तुम भी थे….

हम तो वाकिफ थे

हम तो वाकिफ थे उनके अंदाज से पर वो बेवफा कब हुए पता ही नही चला

छोटी सी बात पे

छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था.. पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा..

Exit mobile version