मै तो तेरे एहसास से ही महक गया… खुदा जाने इश्क होता तो क्या होता…
Tag: प्यार शायरी
रात की झील
रात की झील में गोते लगाने चल दिए थे तुम थी, मैं था, और एक जगमगाती कश्ती थी !
मुहोब्बत करोगे तो
नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मैं.. मुहोब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूँ मैं..
दिल टूट जाता है
हुस्न वालों का वजन ही इतना होता है कि दिल में बैठाते ही दिल टूट जाता है |
न जाने कब
न जाने कब खर्च हो गये , पता ही न चला….! . . . वो लम्हे , जो छुपाकर रखे थे “जीने के लिए”…!!
ये उम्मीद नही थी.
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही है, बस कोई था जिससे ये उम्मीद नही थी..!!
मर्यादा तोड़े तो
पानी मर्यादा तोड़े तो “विनाश” “और” वाणी मर्यादा तोड़े तो “सर्वनाश”
मीठा बोलने वाले
मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंख मारने से नहीं चुकती इसलिए होंशियार रहें… बहुत मीठा बोलने वाले भी ‘हनी’ नहीं ‘हानि’ दे सकते है
बिछड़ गयी ज़िन्दगी
वो मुझ से बिछड़ी तोह बिछड़ गयी ज़िन्दगी मुझसे, मैं ज़िंदा तो रहा मगर जिन्दो में ना रहा………….
जिंदगी बेवफा सी
पास रहकर, जुदा सी लगती है ,जिंदगी बेवफा सी लगती है..!!! मै तुम्हारे बगैर भी जी लूँ , ये दुआ बद दुआ, सी लगती है .!!! नाम उसका लिखा है आँखों में,आसुओं की ख़ता सी लगती है.!!! वो भी इस तरफ से गुज़रा है, ये ज़मी आसमां सी लगती है .!!! प्यार करना भी जुर्म… Continue reading जिंदगी बेवफा सी