सौ बार टूटा दिल मेरा, सौ बार बिखरी आरजू जिस्म से उड़ चला है परिंदा न जाने कहां जाएगा
Tag: जिंदगी शायरी
बडे अजीब लोग
बडे अजीब लोग हमने देखे चलते-फिरते यहाँ खुद की जीत के लिए औरों को बदनाम करते सब यहाँ !!
बड़ा खूबसूरत सा
बड़ा खूबसूरत सा रिश्ता है तेरा-मेरा, ना तुमने कभी बाँधा,ना मैंने कभी छोड़ा !!
आजकल खुद से
आजकल खुद से बात करते हैं …. ये सोचकर कि सुन रहे हो तुम !!
बिना आहट के इन आँखो से
बिना आहट के इन आँखो से दिल में उतरते हो तुम वाह..! क्या लाजबाब इश्क करते हो तुम..
उसे बस तब याद आता हूँ
उसे बस तब याद आता हूँ मैं, जब कोई दूसरा उसके पास नहीं होता !!
किस्मत में रातों की
किस्मत में रातों की नींद नहीं तो क्या हुआ, जब मौत आएगी तो जी भर के सो लेंगे
शब के साथ
शब के साथ गहरे होते जाते है…तेरे ख्याल भी… इंतिजार-ए-सहर तो नही…पर उस वक़्त…. हर ख्याल तेरा….बेशकीमती होता है।
अगर दिल भर गया
अगर दिल भर गया हो तो मना करने में कैसा डर, प्यार में बेवफाओं पर मुकदमा थोड़े होता है …
सोचता हूं जिन्दा हूं
सोचता हूं जिन्दा हूं, मांग लूं सब से माफी, ना जाने मारने के बाद, कोई माफ करे या न करे