चीखता है वही सदा जिसकी बातों में दम नहीं होता
Tag: शर्म शायरी
इंतजार की घङिया
इक मैँ जो, इंतजार की घङिया ;गिनता रहा……!! . इक तुम जो, आँखे चुराकर निकल गए……!!
तेरी यादें
तेरी यादें…..कांच के टुकड़े… और मेरा दिल ….नंगे पाँव..!!
हमेशा उन्हीं के करीब
हमेशा उन्हीं के करीब मत रहिये जो आपको खुश रखते हैं, बल्कि कभी उनके भी करीब जाईये जो आपके बिना खुश नहीं रहते हैं।
सारी लाइने व्यस्त है..
आज मुझे एक नया अनुभव हुआ अपने मोबाइल से अपना ही नंबर लगाकर देखा, आवाज आयी The Number You Have Call Is Busy.. … फिर ध्यान आया किसी ने क्या खुब कहा है…. “औरो से मिलने मे दुनिया मस्त है पर, खुद से मिलने की सारी लाइने व्यस्त है..
शीशे का घर था
मैं एक शीशे का घर था, बहुत टूटा । लोग जो भी गुज़रे हैं, पत्थर से गुज़रे हैं ।।
सब में रब
सब में रब दिखता जिसको वो ही सच्चा हाजी है |
एक किश्त ज़िन्दगी
एक किश्त ज़िन्दगी की और भर दी है आज.. एक खाता मौत का बस खुलवाना बाकी है..
मेरी कमजोरी मत समझना
मेरी नरमी को मेरी कमजोरी मत समझना ए _नादान सर झुका के चलता हु तो सिर्फ़ अल्लाह के ख़ौफ़ से
मज़हबी दंगे में
ज़िन्दगी भर रामलीला में लड़े सच की तरफ मज़हबी दंगे में वो मारे गए रहमत मिया|