मैं खुश हूँ कि

मैं खुश हूँ कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हूँ,,वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है।।

बंद करॊ बार-बार

यूँ ताकना बंद करॊ बार-बार इस आइने कॊ, नजर लगा दॊगी देखना मेरी इकलौती मॊहब्बत कॊ…!

मीठी सी ठंढक है

मीठी सी ठंढक है आज इन हवाओं में, तेरी याद से भरा दराज शायद खुला रह गया..

वाह रे जमाने

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, बीवी के आगे माँ रद्द हो गई ! बड़ी मेहनत से जिसने पाला, आज वो मोहताज हो गई ! और कल की छोकरी, तेरी सरताज हो गई ! बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई ! वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!! पेट पर सुलाने वाली, पैरों… Continue reading वाह रे जमाने

यादों का किस्सा

मै यादों का किस्सा खोलूँ तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. मै गुजरे पल को सोचूँ तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. अब जाने कौन सी नगरी में, आबाद हैं जाकर मुद्दत से. मै देर रात तक जागूँ तो , कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. कुछ बातें थीं फूलों जैसी, कुछ लहजे… Continue reading यादों का किस्सा

करवटें बदलता रहा

करवटें बदलता रहा बिस्तर में यू ही रात भर, पलकों से लिखता रहा तेरा नाम चाँद पर ॥

सुकून मिलता है

सुकून मिलता है दो लफ्ज कागज पर उतार कर। चीख भी लेता हूँ और आवाज भी नही आती।

जिसे अपना चाँद

मैं जिसे अपना चाँद समझता था… उसने मोहल्ले के आधे से ज्यादा लड़के अंतरिक्ष यात्री बना रखे थे।

मेरी खुददारी तोले

मेरा मोल लगाने बैठे है कुछ लोग तिजोरी खोले़ दुनिया मे इतना धन कहा जो मेरी खुददारी तोले!!!!!!!!

मुसीबतों से उभरती है

मुसीबतों से उभरती है शख्सियत यारो… जो चट्टानों से न उलझे वो झरना किस काम का…

Exit mobile version