कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तेरा। हम भी वहीं मौजूद थे, हम से भी सब पूछा किए, हम हँस दिए, हम vचुप रहे, मंज़ूर था परदा तेरा। इस शहर में किस से मिलें हम से तो छूटी महिफ़लें, हर शख़्स तेरा नाम ले, हर शख़्स दीवाना तेरा। कूचे को तेरे… Continue reading कुछ ने कहा
Tag: व्यंग्य
भरे बाजार से अक्सर
भरे बाजार से अक्सर खाली हाथ ही लौट आता हुँ …… पहले पैसे नही थे, अब ख्वाहिशें नही रही…।।
मत पुछ वज़ह
मत पुछ वज़ह तु पसंद हैं बेवज़ह
क़ायनात की सबसे
क़ायनात की सबसे महंगी चीज एहसास है जो दुनिया के हर इंसान के पास नहीं होता
मंज़िलों से गुमराह
मंज़िलों से गुमराह भी ,कर देते हैं कुछ लोग ।। हर किसी से ,रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता ।
समेट कर ले जाओ
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
एक उम्र गुजरती है
एक उम्र गुजरती है धुलने में दागे दामन लगती है देर कितनी इल्जाम लगाने में।
नेता नहीं होते
कभी मंदिर पे बैठते हैं कभी मस्जिद पे …!! ये मुमकिन है इसलिए क्योंकि परिंदों में नेता नहीं होते
वक़्त की गर्दिश
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला, पेड़ सूखा तो परिन्दों ने ठिकाना बदला…
जितना चाहे रूला ले
जितना चाहे रूला ले मुझको तूँ ऐ जिन्दगी.. हंसकर गुजार दूँगा तुझको, ये मेरी भी जिद्द है…!!