यूँ तो शिकायतें

यूँ तो शिकायतें तुझसे सैंकड़ों हैं मगर, तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये…

बहोत कुछ छूट

बहोत कुछ छूट जाता है… “कुछ” पूरा करने में…

झूठ, लालच और फरेब

झूठ, लालच और फरेब से परे है, खुदा का शुक्र है आयने आज भी खरे है.”

जब वक़्त करवट लेता हैं

जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों…!! …तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है..!

बात करने से ही

बात करने से ही बात बनती है.. बात ना करने से, बातें बन जाती है ..!

बेशक ही वो शतरंज

बेशक ही वो शतरंज में माहिर रहे होंगे क्योंकि उनकी चाल पर हजारो फ़िदा है

अफवाह थी…कि मुझें

अफवाह थी… कि मुझें इश्क हुआ है… लोगों ने पूछ पूछ कर आशिक बना दिया…

કેમ આ યાદો ની

કેમ આ યાદો ની આંધી ઓ થોભતી નથી.. અરે જો ને … કે આ જીંદગી તારા વિના જરાય શોભતી નથી

लोग‬ अकसर उस जगह पे जाते हैं

लोग‬ अकसर उस जगह पे जाते हैं जहा पे ‪#‎इतिहास‬ होता हैं………… ‪#‎मगर‬ हम तो जहा भी जाते हैं…. वहा ‪#‎इतिहास_बना_के_आते‬ हैं….

एक आँसू भी गिरता है

एक आँसू भी गिरता है तो लोग हजार सवाल पूछते हैं, .. ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है…

Exit mobile version