जीने के लिए

जीने के लिए तो एक पल ही काफी है, बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया

किस्मत समझ कर

उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था, भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..

हद से बढ़ा करो

कभी तो हद से बढ़ा करो….. कभी तो खुद को मेरी शायरी में पढा करो!!

उम्र छोटी है तो क्या

उम्र छोटी है तो क्या..जीवन का हरेक मंजर देखा हैं..! फरेबी मुस्कुराहटें देखी है..बगल मे छुपा खंजर देखा हैं…

प्यासी धरती पर

गरज बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला चिड़ियों को दाना , बच्चो को गुड़धानी दे मौला…. दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है सोच समझ वालो को थोड़ी नादानी दे मौला….. फिर मूरत से बहार आकार चरों और बिखर जा फिर मंदिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला… तेरे होते… Continue reading प्यासी धरती पर

दूर रहा करो

दूर रहा करो यारो मुझसे टुटा हुआ हु चुभ भी सकता हू!! कभी हो मुखातिब तो कहूँ क्या मर्ज़ है मेरा, अब तुम दूर से पूछोगे तो ख़ैरियत ही कहेंगे।

हमारे दिल की हालत

हमारे दिल की हालत गेसु-ए-महबूब जाने है परेशाँ की परेशानी परेशाँ ख़ूब जाने है !

हर वक्त मशगूल रहना

हर वक्त मशगूल रहना, धोखा है जिंदगी का कभी तन्हां भी बसर करो, आईने साफ दिखेंगे.!

तेरे चले जाने से

तेरे चले जाने से, मुझे ग़ज़लो का हुनर आया, लिखा पहले भी बहुत,पर असर अब आया..!!

आज तन्हा हुए तो

आज तन्हा हुए तो एहसास हुआ कई घंटे होते हैं एक दिन में ……..

Exit mobile version