तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं आज नजरों से पिला दे बोतल का क्या काम हैं |
Tag: प्यारी शायरी
डाल से टूट कर
डाल से टूट कर मिट्टी में मिल जाऊँगा… इश्क़ का फूल हूँ महकूँगा मर जाऊँगा|
क्या सुनाऊ अपनी
क्या सुनाऊ अपनी जिंदगी की कहानी दोस्तों… समुन्दर पर राज था फिर भी जिंदगी भर प्यासा ही रहा…
हम आईना हैं
हम आईना हैं, आईना ही रहेंगे फ़िक्र वो करें जिनकी शक्लो में कुछ और दिल में कुछ और है!
उम्र भर जिस दुनियॉं के लिए
उम्र भर जिस दुनियॉं के लिए लड़े थे हम… आखिरी वक्त में वहीं तन्हा खड़े थे हम |
मुद्दतों बाद इक ख़ुशी का
मुद्दतों बाद इक ख़ुशी का पता मिला है मुझे, वो जो कहीं बहुत दूर था आज मिला है मुझे, उसके इस अनकहे एहसास में डूबा रहा हूँ मैं, वो जब अश्क लिये आँखों में गले मिला है मुझे..
मेरे हिस्से का वक़्त
मेरे हिस्से का वक़्त कहाँ रखते हो ? देखो तो सही …… इक समुन्दर उग आया होगा वहां ..
टूट जाने में
टूट जाने में खिलौनों की तरह होता है, आदमी इश्क़ में बच्चों की तरह होता है।
कुछ तहखानों में
कुछ तहखानों में चाह कर भी अँधेरा भरा नहीं जा सकता यकीन न आये तो चले आओ मुझमें…. मेरे शब्दों का पीछा करते हुए ….. मध्यम आंच में चाँद सुलगा रखा है|
तू अगर इश्क़ में
तू अगर इश्क़ में बर्बाद नहीं हो सकता जा तुझे कोई सबक़ याद नहीं हो सकता |