मेरे होंठों पे

मेरे होंठों पे दिखावे का तबस्सुम है मगर मेरी आंखों में उदासी के दिए जलते हैं|

मेरी फ़ितरत कि

मेरी फ़ितरत कि मैं खिल जाता हूँ बे-मौसम भी मेरी आदत कि मैं मजबूर नहीं हो सकता !

मुझे महका कर

मुझे महका कर गुजर गया.. वो झोंका जो तुझे छूकर आया था..

आइये बारिशों का

आइये बारिशों का मौसम है, इन दिनों चाहतों का मौसम है…..

फिर पलट रही है

फिर पलट रही है बारिशों की सुहानी शामें ,फिर तेरी याद में भीगने के ज़माने आये हैं ..

सबकी अपनी अपनी परेशानियाँ है

सबकी अपनी अपनी परेशानियाँ है जनाब, वरना,मेरी तरह शायरियों में कौन अपना वक़्त बर्बाद करता है..!!

यह आँसूं तुम्हारे दिए हैं

यह आँसूं तुम्हारे दिए हैं, इनसे नादानी नहीं होगी यह ताउम्र आँख मैं ही रहेंगे, उससे बाहर न आयेंगें

तू बिल्कुल चिलम सी

तू बिल्कुल चिलम सी कड़क और मैं बिल्कुल धुँआ धुँआ सा…

दिल तो कोई भी

दिल तो कोई भी बहला देता है,हुज़ूर को दिल दुखाने वाले पसंद हैं!

शिकायतें बचा कर

शिकायतें बचा कर रखिये,मोहब्बत अभी बाकी है।

Exit mobile version