अगर प्यार तुझसे

अगर प्यार तुझसे ना किया तो, मोहब्बत बुरा मान जाएगी ।

कुछ खामोशियाँ भेज रहा हूँ..

कुछ खामोशियाँ भेज रहा हूँ… हो सके तो, कुछ अल्फ़ाज़ भर देना!!

हम तुम्हें मुफ़्त में

हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं, क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा..

शिद्दत ए चाहत

शिद्दत ए चाहत का तकाज़ा देख होके दूर भी वो मेरे पास रहता है|

कमबख़्त हर नशा

कमबख़्त हर नशा उतरते देखा वक़्त के साथ… ज़रा बताओ तो किस चीज़ की बनी हो तुम …

बेपरवाह हो जाते है

बेपरवाह हो जाते है अक्सर वो लोग… जिन्हे कोई बहुत प्यार करने लगता है …

खुदा से मिलती है

खुदा से मिलती है सूरत मेरे महबूब की..!! अपनी तो मोहब्बत भी हो जाती है और इबादत भी….!!!!

अगर कुछ भी

अगर कुछ भी नहीं है हमारे दरमियान, तो ये लंबी ख़ामोशी क्यों है ??

एक तुम को

एक तुम को अगर चुरा लूं मैं….. सारा जमाना गरीब हो जाये…!

जिन्हें गुस्सा आता है

जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते है; मैंने झूठो को अक्सर मुस्कुराते देखा है ।

Exit mobile version