लहज़े में बदज़ुबानी

लहज़े में बदज़ुबानी, चेहरे पे नक़ाब लिए फिरते है, जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े है वो मेरा हिसाब लिए फिरते है…।।

जिन्दगी में एक बार

जिन्दगी में एक बार वो मेरी हो जाती कसम खुदा की, दुनिया की हर किताब से नाम बेवफाई का मिटा देता..!!

बहुत देता है

बहुत देता है तू उसकी गवाहियाँ और उसकी सफाईया समझ नहीं आता तू मेरा दिल है या उसका वकील !!!

दिल की उम्मीदों का

दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो, इन्तजार उसका.. जिसको एहसास तक नहीं.!!!

हमको टालने का

हमको टालने का शायद तुमको सलीका आ गया. . . बात तो करते हो लेकिन,अब तुम अपने नहीं लगते !!

बिछड़ने के कोई कायदे

बिछड़ने के कोई कायदे कानून तो होने चाहिए…. ये क्या हुआ — दिल खाली था तो रहने लगे दिल भर गया तो चल दिए …

तुम्हारा दीदार..और वो

तुम्हारा दीदार..और वो भी..आँखों में आँखें डालकर…. .हाय ये कशिश.. बयाँ करना, मेरे बस की बात नही…. ।।

लगता है तेरा प्यार

मेरी आँखों की सुर्खी देख कर कहने लगे हैं लोग, ” . . . . लगता है तेरा प्यार तुझे आजमाता बहुत है……!!

सफ़र तुम्हारे साथ

सफ़र तुम्हारे साथ बहुत छोटा था ……!! . . मगर…. . . यादगार हो गये तुम अब ज़िंदगी भर के लिए…!!

बहता आँसू एक

बहता आँसू एक झलक में कितने रूप दिखाएगा आँख से होकर गाल भिगो कर मिट्टी में मिल जाएगा।।

Exit mobile version