हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये, बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये.
Category: Sad Bewafa Shayri
लोग कहते हैं
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!! किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में, यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता…!! अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर, अंधेरों में तुम तो मिल जाते… Continue reading लोग कहते हैं
उसी की बात से है
काबे में रहो या काशी में निस्बत तो उसी की ज़ात से है, तुम राम कहो कि अल्लाह कहो मतलब तो उसी की बात से है”..
दिल से ज्यादा
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में, लेकिन सबसे ज्यादा लापता लोग यहाँ से ही होते है…॥
इश्क का होना
इश्क का होना भी लाजमी है शायरी के लिये,,,, कलम लिखती तो आज हर लिपिक ग़ालिब होता …..
ख़्याल भीग गये..
बूँदे कुछ यूँ गिरी, क़ि कुछ ख़्याल भीग गये…
कहाँ खर्च करूँ
कहाँ खर्च करूँ , अपने दिल की दौलत… सब यहाँ भरी जेबों को सलाम करते हैं..!!……..
सारी दुनियाँ के
सारी दुनियाँ के ’बदलने’ से हमे फर्क नहीं पड़ता,,,, बस कुछ ’अपनों’ का ’बदलना’ अजीब लगता है।…
कतरा-कतरा हम
कतरा-कतरा हम यू ही जिया करते है…, ऐ जिंदगी…, वक़्त ने मारा है हम को…, फिर भी वक़्त की क़दर किया करते है…!!
वाह वाह बोलने की
वाह वाह बोलने की आदत डाल लो, . . . मै अपनी बरबादियां लिखने वाला हुं…