कुछ लोग सिखाते है मुझे प्यार के क़ायदे कानून, नही जानते वो इस गुनाह में हम सज़ा-ए-मौत के मुज़रिम हैं…….
Category: Mosam Shayri
जौर तो ऐ
जौर तो ऐ ‘जोश’ आखिर जौर था, लुत्फ भी उनका सितम ढाता रहा।
Mujh par utri hai
Shor-e-vahshat bhi nahin, tangi-e-daaman bhi nahin mujh par utri hai mohabbat badi tehzeeb ke sath
अब तो सोने दो
शबे फुरकत का जागा हू फरिशतो अब तो सोने दो.. कर लेना हिसाब फिर कभी आहिस्ता आहिस्ता..!”
कड़वा सच
जीवन का कड़वा सच ∥ गरीब आदमी जमीन पर बैठ जाए तो वो जगह उसकी औकात कहलाती है… और अगर कोई धनवान आदमी जमीन पर बैठ जाए तो ये उसका बड़ाप्पन कहलाता है….
एक उसूल पर
एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें, जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही..
गुजर रही है
गुजर रही है जिन्दगी जिक्र हे खुदा से गाफिल, ए दिल ए नादां सम्भल जा ज़रा के मौत का कोई वक्त नही.
अगर ख़ुशी मिलती
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर; तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें…!!
इतना शौक मत
इतना शौक मत रखो इन ” इश्क ” की गलियों में जाने का.. क़सम से रास्ता जाने का है आने का नही..!!
खुली हवाओं की
खुली हवाओं की सोहबत बिगाड़ देती है ! कबूतरों को खुली छत बिगाड़ देती है !! जो जुर्म करते हैं, इतने बुरे नहीं होते ! सज़ा न दे के अदालत बिगाड़ देती है !!