पंछी बनने का मज़ा

आज़ाद पंछी बनने का मज़ा ही अलग है.. अपनी शर्तों पर जीने का….नशा ही अलग है …

काईनात में कोई

काईनात में कोई इतनी शिद्दत से किसी का इंतेजार नहीं करता जितना अल्लाह अपने बंदे की तौबा का करता है

ख़्वाहिशों का कैदी

ख़्वाहिशों का कैदी हूँ, मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं..

यूँ तो गलत नही

यूँ तो गलत नही होते अंदाज चेहरो के, लेकिन लोग वैसे भी नही होते जैसे नजर आते है।

मतलब निकल जाने पर

मतलब निकल जाने पर पलट के देखा भी नही रिश्ता उनकी नज़र में कल का अखबार हो गया…..!!

अर्थ लापता हैं

अर्थ लापता हैं या फिर शायद शब्द खो गए हैं, रह जाती है मेरी हर बात क्यूँ इरशाद होते होते….

गलियों की उदासी

गलियों की उदासी पूछती है, घर का सन्नाटा कहता है.. इस शहर का हर रहने वाला क्यूँ दूसरे शहर में रहता है..!

अक्सर रूठ जाते हैं

जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम असल में उन्ही से रिश्ते गहरे होते हैं…

उसी का शहर

उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़ हमें यक़ीं था हमारा क़ुसूर निकलेगा |

ये शहर है

ये शहर है कि नुमाइश लगी हुई है कोई, जो आदमी भी मिला, बन के इश्तिहार मिला।

Exit mobile version