तुम तो कहते थे अब हर शाम तुम्हारे साथ गुज़रेगी, क्या हुआ तुम बदल गए या तुम्हारे शहर में अब शाम नहीं होती?
Category: Hindi Shayri
मुस्कुराते रहोगे तो
मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी; वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी जगह नहीं देती।
लोग कहते हैं
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता, फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है.!!!
भूल जाना मुझे पर
भूल जाना मुझे पर ये याद रखना, रूह भी तेरी रोयेगी जब भी मेरा नाम आयेगा!
हर रोज के मिलने से
हर रोज के मिलने से तक़ल्लुफ़ कैसा ?? चाँद सौ बार भी निकले तो नया लगता है|
तुम मेरे हाथ की
तुम मेरे हाथ की वो लकीर हो जो मेरे नसीब में नही|
अगर होता जोर तुम पर
अगर होता जोर तुम पर तो दुनिया से तुम्हे चुरा लेते, दिल के मकान में ताला लगाकर चाबी पानी में बहा देते |
खींच लेती है
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत; वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे
तेरी जगह आज भी
तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता.. खुबी तुझ में नहीं कमी मुझ में है..
कहानीयो के हकदार
कहानीयो के हकदार नही, इतिहास के वारसदार हैं हम !!