न जख्म भरे

न जख्म भरे ; न शराब सहारा हुई. न वो वापस लौटी ….ना मोहब्बत दोबारा हुई….!!

थोडी ही सही

थोडी ही सही पर बातो की तेरी जो धूप ना पडे मुझ पर तो धुन्धदला-सा जाता हू मैं..

वो अनजान चला है

वो अनजान चला है, जन्नत को पाऩे के खातिर, बेखबर को इत्तला कर दो कि माँ-बाप घर पर ही है|

मतलब भी नही जानता

मैं मतलब का मतलब भी नही जानता… वो मतलब से मतलब रखती है…

कुछ लुत्फ़ आ रहा है

कुछ लुत्फ़ आ रहा है– मुझे दर्दे–इश्क में, जो गम दिया है तूने वो राहत से कम नहीं|

मौसम देख रही हो

मौसम देख रही हो, ये चाहता है के फिरसे तुमसे इश्क हो ….

कत्ल करती है मेरा

तेरी सादगी ही कत्ल करती है मेरा , क्या होगा जब सँवर के आएगी तू !

मेरा साथ दिया था

मैं तन्हाई को तन्हाई में तन्हा कैसे छोड़ दूँ. इस तन्हाई ने तन्हाई में तन्हा मेरा साथ दिया था |

ये दुनिया अक्सर सस्ते में

ये दुनिया अक्सर सस्ते में उन्हें लूट लेती है; खुद की क़ीमत का जिन्हें अन्दाज़ा नहीं होता!

दिल का हर घाव

दिल का हर घाव भरने लगता है तेरी आवाज़ है कि मरहम है|

Exit mobile version