हम तो मरेंगे भी उस अंदाज से, जिस अंदाज में लोग जीने को तरसते हे……
Category: दोस्ती शायरी
हर रिश्ते का नाम
हर रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता, मेरे दोस्त……. कुछ बेनाम रिश्ते, रुकी जिंदगी को साँस देते है…
ये सोच हमेशा
ये सोच हमेशा कायम रखना दोस्तों राह चलती अकेली लड़की मौका नहीं एक जिम्मेदारी है
तेरी नाराजगी वाजिब
तेरी नाराजगी वाजिब है… दोस्त मैं भी खुद से खुश नहीं आजकल.
हम जिंदगी की
हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने लीन हो गए पता ही नहीं चला गोलगप्पे कब 10 के तीन हो गए…
kahridar mat bano
Dosti bikti nahi kahridar mat bano Jindngi jiye Dossto ke naam Subah bano unki shyam mat bano
लोग ही बिछड़ गए
“क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों. वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो जिंदगी हुआ करते थे !!
भगवान मेरे साथ है
जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।” तजुर्बे ने एक बात सिखाई है… एक नया दर्द ही… पुराने दर्द की दवाई है…! हंसने की इच्छा ना हो… तो भी हसना पड़ता है… कोई जब पूछे कैसे हो…?? तो मजे में… Continue reading भगवान मेरे साथ है
मिला करो हमसे
दुश्मनी से मिलेगा क्या तुम को दोस्त बन कर मिला करो हमसे
जिन्दगी जख्मो से
जिन्दगी जख्मो से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो..!!