ऐसा लगता है नाराज़गी बाक़ी है अभी, हाथ थामा है मगर, उसने हाथ दबाया नहीं…
Category: लव शायरी
जब भी वो उदास हो
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है|
ज़रा सी मोहब्बत
ज़रा सी मोहब्बत क्या पी ली… जिंदगी अब तक लडखडा रही है…
मुठ्ठी भर ही सही..
मुठ्ठी भर ही सही.. इश्क सभी को है..
मेरा दिल है
मेरा दिल है सेहरा की रेत सा.. हर जगह तेरे क़दमों के निशाँ मौजूद है..
मीठी यादों के साथ
मीठी यादों के साथ गिर रहा था, पता नहीं क्यों फिर भी मेरा वह आँसु खारा था…
लिबास तय करता है
लिबास तय करता है बशर की हैसियत कफ़न ओढ़ लो तो दुनिया काँधे पे उठाती है।
बटुए को कहाँ मालूम
बटुए को कहाँ मालूम पैसे उधार के हैं … वो तो बस फूला ही रहता है अपने गुमान में …
बिखरने के बहाने
बिखरने के बहाने तो बहुत मिल जायेगे… आओ हम जुड़ने के अवसर खोजे…!!
हूँ जन्म से
हूँ जन्म से ही जिस्म में अपने किरायेदार… मेरा सफ़र है इस मकान से उस मकान तक…