मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
Category: लव शायरी
खुश नसीब है
खुश नसीब है ये आँखे जो सिर्फ , तेरे इंतजार में है, वरना पराये तो यू ही मिल जाते है|
बस इतनी सी बात पर
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है ! हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है…!!!
न रूठना हमसे
न रूठना हमसे हम मर जायेंगे दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे |
हम उन्ही से सीखे है
माना वो थोड़े से रूखे – रूखे है….!!पर ये भी सच है कि मोहब्बत हम उन्ही से सीखे है.
हम भी ख़ामोश रहे
हम भी ख़ामोश रहे तुमने भी लब सी डाले दोनो चुप चाप सुलगते रहे तनहाँ तनहाँ|
कभी पिघलेंगे पत्थर भी
कभी पिघलेंगे पत्थर भी मोहब्बत की तपिश पाकर, . . बस यही सोच कर हम पत्थर से दिल लगा बैठे….!!
मुझसे मिलना है
मुझसे मिलना है तो समुन्दर की गहराई में आना होगा… मैं बेजान लाश नहीं जो तैरकर ऊपर आऊ…!!
जो जहर हलाहल है
जो जहर हलाहल है वो ही अमृत है नादान, मालूम नही तुझको अंदाज है पीने के ।।
सर क़लम होंगे
सर क़लम होंगे कल यहाँ उन के जिन के मुँह में ज़बान बाक़ी है|