ये जो तेरे बगैर खालीपन लगता है ….. प्यार की भाषा में,उसे ही मोहब्बत कहते है……
Category: प्यारी शायरी
जरुरत सिर्फ तुम
मेरी ख्वाहिशें हजारों है., लेकिन जरुरत सिर्फ तुम..
बेबस सी ऑंखें
बेबस सी ऑंखें ढूंढ रही है तुमको.. काश कि इस दुनिया में तुम ही तुम होते|
जिंदगी किस्मत से चलती है
जिंदगी किस्मत से चलती है दोस्तों, दिमाग से चलती तो अकबर की जगह बीरबल बादशाह होता !!
दुआएं इकट्ठी करने मे
दुआएं इकट्ठी करने मे लगा हूं, सुना है दौलत शौहरत साथ नही जाती…
सोचा भी न था
सोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगा मंजिल तो सामने होगी पर रास्ता न होगा !!
वक़्त सबको मिलता है
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
इश्क कर लो
जाओ तुम किसी और से इश्क कर लो … मुझे तो अमीर होने में थोडा वक्त लग जायेगा..
इस ज़मीं पर
इस ज़मीं पर तू खूब गा ले नदी फिर समंदर में डूब जाना है|
मुस्कान सजा लेता हूँ
जिंदगी के उतार-चढ़ावों का अक्सर भरपूर मजा लेता हूँ परिस्तिथियाँ भले जैसी भी हो बस मुस्कान सजा लेता हूँ !