मुझे छोड़ दो मेरे हाल पर यारों, ज़िंदा हूँ बस इतना ही काफी है…॥
Category: जिंदगी शायरी
वहम किया ना करो
सुनो मेरी जान तुम यू वहम किया ना करो, ये दिल कोई खिलौना तो नहीं जो मैं हर किसी को दे दूँ…॥
जो निभाते हैं
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है, और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं, “वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो, वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो
लोगों का बसेरा
अजीब लोगों का बसेरा है तेरे शहर में… गुरूर में मिट जाते हैं मगर, याद नहीं करते…!
यादों की बारिश
हमने भी मुआवज़े की अर्जी डाली है साहिब…. उनकी यादों की बारिश ने खूब तबाह किया है भीतर तक…
हीरे की तरह
मैंने हीरे की तरह उसको तराशा तो बहुत___! मगर, वो जात का पत्थर था, पत्थर ही रहा
आंसू का स्वाद
लाख मिठाईया चखी हो आपने मगर… ख़ुशी के आंसू का स्वाद सबसे मीठा है…!
कुछ खबर न थी
वो इस खबर में था कि मुझे कुछ खबर न थी उसको खबर नहीं थी कि मैं बेखबर न था
इश्क के रिश्ते
इश्क के रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है साहब, रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जातेहै.!!
सज़ा ए-मौत
कुछ लोग सिखाते हैं मुझे मुहोब्बत के क़ायदे-कानून, .. नहीं जानते वो इस गुनाह में हम सज़ा ए-मौत के मुज़रिम हैं..!!