मुझे जलन है तेरे आईने से, ये तुझे देखता है बहुत करीब से..
Tag: WhatsApp
हवा के साथ
हवा के साथ बहने का मज़ा लेते हैं वो अक्सर, हवा का रुख़ बदलने का हुनर जिनको नहीं आता।
फिर कोई मोड़ लेने वाली है
फिर कोई मोड़ लेने वाली है ज़िन्दगी शायद, अब के फिर हवाओं में एक बे-करारी है।
कहाँ सब को आता है
मौत तो सब को आती है, जीना कहाँ सब को आता है ?
लम्हा सा बना दे
लम्हा सा बना दे मुझे.. रहूँ गुज़र के भी साथ तेरे…..!!
बस वो मुस्कुराहट
बस वो मुस्कुराहट ही कहीं खो गई है, बाकी तो मैं बहुत खुश हूँ आजकल…
अब गिला क्या करना ..
अब गिला क्या करना ..उनकी बेरुखी का .. दिल ही तो था भर गया होगा …
वों आजाद जुल्फें
वों आजाद जुल्फें छू रहीं उनके लबों को… और हम खफा हो बैठे हवाओं से..
दुनिया से बेखबर
दुनिया से बेखबर चल कही दूर निकल जाये
ख़ुदकुशी करने वाले
ख़ुदकुशी करने वाले को इक भरम ये है… जो भी होगा उसके बाद सब अच्छा होगा…!!