जिंदगी मे बस इतना कमाओ की.. जम़ीन पर बैठो तो.. लोग उसे आपका बडप्पन कहें.. औकात नहीं…..
Tag: ShayariWhatsApp Status
ख़त जो लिखा मैनें
ख़त जो लिखा मैनें ईमान के पते पर, डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते…
अपनी हालत का
अपनी हालत का खुद को एहसास नहीं है मुझको…. मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं…..!!!!
वापस नही आता
नाराज होकर छोड़कर जाने वाला वापास आ सकता है लेकिन मुस्करा कर छोड़कर जाने वाला वापस नही आता |
वो बुलंदियाँ भी
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,, कि इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जायें..
तेरी सूरत को
तेरी सूरत को जब से देखा है, लोग मेरी आंखो पे मरते है..!!
आज एक दुश्मन ने
आज एक दुश्मन ने धीरे से कान में कहा, यार इतना मत मुस्कुराया कर बहोत जलन होती है !!
जिंदगी क्या हैं
जिंदगी क्या हैं मत पूछो दोस्तों! सवर गई तो दुल्हन, बिखर गई तो तमाशा हैं !
रोज़ आ जाते हो
रोज़ आ जाते हो बिना इत्तेला दिए ख्वाबों में…. कोई देख लेगा तो हम क्या जवाब देंगे……
सख़्त हाथों से भी
सख़्त हाथों से भी…. छूट जाती हैं कभी उंगलियाँ…. रिश्ते ज़ोर से नहीं…. तमीज़ से थामे जाते हैं..