मेरी ख़ामोशी से

मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता… और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें है…!!!

सुरमे की तरह

सुरमे की तरह पीसा है हमें हालातों ने, तब जा के चढ़े है लोगों की निगाहों में..

दिन ढले करता हूँ

दिन ढले करता हूँ बूढ़ी हड्डियों से साज़-बाज़…… जब तलक शब ढल नहीं जाती जवाँ रहता हूँ मैं…….

किताबों के पन्नो को

किताबों के पन्नो को पलट के सोचता हूँ, यूँ पलट जाए मेरी ज़िंदगी तो क्या बात है. ख्वाबों मे रोज मिलता है जो, हक़ीकत में आए तो क्या बात है….

खाली ज़ेब लेकर

खाली ज़ेब लेकर निकलो कभी बाज़ार में जनाब… वहम दूर हो जायेगा इज्ज़त कमाने का…

खुदखुशी करने से

खुदखुशी करने से मुझे कोई परहेज नही है, बस शर्त ईतनी है कि फंदा तेरी जुल्फों का हो।

कुछ एहसास लिखते हैं

हम दिल के सच्चे कुछ एहसास लिखते हैं, मामूली शब्दों में ही सही, कुछ खास लिखते हैं।

क्यूँ नहीं हो सकती मोहब्बत

क्यूँ नहीं हो सकती मोहब्बत ज़िंदगी में दोबारा, बस हौसला चाहिए फिर से बर्बाद होने के लिए।

एक आकाश था

एक आकाश था एक नदी थी मिलना मुश्किल था हालाँकि पूरा का पूरा आकाश नदी में था…

लोग तलाशते है

लोग तलाशते है कि कोई फिकरमंद हो, वरना ठीक कौन होता है यूँ हाल पूछने से?

Exit mobile version