जब मैं लिखूँगा

जब मैं लिखूँगा दास्ताने जिदंगी तो, सबसे अहम किरदार तुम्हारा ही होगा।

इश्क़ लाजवाब है

यकीनन इश्क़ लाजवाब है, पर तुम से थोडा कम है।।

चल हो गया

चल हो गया फ़ैसला कुछ कहना ही नहीं, तू जी ले मेरे बग़ैर मुझे जीना ही नहीं।।

एक बात पूछें

एक बात पूछें तुमसे.. जरा दिल पर हाथ रखकर फरमायें.. जो इश्क़ हमसे शीखा था .. अब वो किससे करते हो |

सोचा याद न करके

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको! किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको! पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा! अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको!

सौदेबाजी का हुनर

सौदेबाजी का हुनर कोई उनसे सीखे.., गालों का तिल दिखा कर सीने का दिल ले गयी …!!!

प्यार अधूरा ही रहता है

मैंने कहा प्यार अधूरा ही रहता है अक्सर वो हँसते हुए बोली पूरा करके खत्म नहीं करना है मुझे.!!

यूँ ही वो दे रहे है

यूँ ही वो दे रहे है क़त्ल की धमकियाँ, हम कौन से ज़िंदा है जो मर जाएंगे !!

तुम ये मत समझना

तुम ये मत समझना की मुझे कोई और नहीं चाहता, मौत तो तुमसे पहेले ही हमसफ़र बन बैठी है !!

संगदिलों की दुनिया है

संगदिलों की दुनिया है ये, यहाँ सुनता नहीं फ़रियाद कोई, यहाँ हँसते है लोग तभी, जब होता है बरबाद कोई !!

Exit mobile version