चले भी आओ तसव्वुर में

चले भी आओ तसव्वुर में मेहरबां बनकर….. आज इंतज़ार तेरा….. दिल को…. हद से कुछ ज्यादा है

जो रूप आपको अच्छा लगे वो अपना लें

जो रूप आपको अच्छा लगे वो अपना लें… हमारी शख्सियत कांटा भी है, गुलाब भी है |

आज फिर वो मुझ पर एक कर्ज चढ़ा गया

आज फिर वो मुझ पर एक कर्ज चढ़ा गया.. वो गरीब कुछ न मिलने, पर भी दुआ दे गया ….

व्यापम

जननी माँ है, मौत है व्यापम असमय मौत का स्रोत है व्यापम। ग़म है व्यापम, तम है व्यापम, शिवराज का परचम है व्यापम। आगम सृष्टि तो निर्गम है व्यापम, बड़ा ही कठोर व निर्मम है व्यापम। असमय हर पल हर दम व्यापम, भाजपा के वीरों का दमख़म व्यापम। मोदी का हट दंभ और दम है… Continue reading व्यापम

अच्छा दहेज न दे सका मैँ

अच्छा दहेज न दे सका मैँ, बस इसीलिए ; . . दुनिया के जितने ऐब थे, मेरी बेटी मे आ गए….!! #लाचारपिता

कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की

कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफिलों से, तो हमें आवाज़ दे देना…हम आज भी अकेले रहते है ॥

बात छोटी है पर विचारणीय है

बात छोटी है पर विचारणीय है… जिस धागे की गांठ खुल सकती हो, उस पर कैची मत चलाओ…!

कभी जो थक जाओ तुम दुनिया

कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफिलों से, तो हमें आवाज़ दे देना…हम आज भी अकेले रहते है ॥

आंखों के सौ-सौ सपने हैं

आंखों के सौ-सौ सपने हैं, सपनों की सौ बातें । इन सपनों में तेरे आने की ही सौ सौगातें ।।

अच्छा हुआ जिसे चाहा

अच्छा हुआ जिसे चाहा…. उसके नही हुए…… नही तो हम गुलाम ही हो जाते…..

Exit mobile version