उसके रूठने की

उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की है, बात-बात पर ये कहना, सोंच लो .. फ़िर मैं बात नही करूंगी।

अजीब सी उलझन

अजीब सी उलझन भरी है इश्क की राहें । बेचारा आशिक कितना सम्भल के चले ।

बड़े हादसे होने लगे

बड़े हादसे होने लगे आज मेरे भी शहर में, कोई दिल चुरा ले गया और पता न चला|

किस बात से

किस बात से खफा हो बस इतना बता दो, वजह जानकर हम खुद को सजा देना चाहते है !!

मैं तुझमें ही

मैं तुझमें ही छुप छुप के तेरी आँखें पढता हूँ…. कौन तुझे यूँ प्यार करेगा जैसे मैं करता हूँ|

कुछ बातों के मतलब

कुछ बातों के मतलब हैं, और कुछ मतलब की बातें, जब से फर्क समझा,साहेब जिंदगी आसान हो गई।

दिल खामोश सा

दिल खामोश सा रहता है आज कल…. मुझे शक है कहीं मर तो नही गया

जाने क्या था..

जाने क्या था.. जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है.. यादें कंकड़ फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है|

जिन्दगी प्यार की

जिन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है… कोन सी चीज महुब्बत से बड़ी होती है|

तू इस तरह

तू इस तरह से मेरे साथ बेवफ़ाई कर कि तेरे बाद मुझे कोई बेवफ़ा न लग…

Exit mobile version