उसी का शहर

उसी का शहर, वही खुदा और वहीं के गवाह… मुझे यकीन था, कुसूर मेरा ही निकलेगा |

फिर छोटी सी

फिर छोटी सी मुलाकात हो गई, दिल जितना खुश हो उतनी बात हो गई।।

बस तेरे ख़याल ही

बस तेरे ख़याल ही तो हैं मेरे पास, वरना कौन कमबख्त सूनी राहों पर मुस्कुराता है।।

मैं कोई छोटी सी

मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं था, बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए उसने।।

मेरे शब्दो को

मेरे शब्दो को इतनी शिद्दत से ना पढा करो, कुछ याद रह गया तो हमे भूल नही पाओगे !!

एक पल में

एक पल में ले गयी मेरे सारे गम खरीद कर… कितनी अमीर होती है ये बोतल शराब की…

बोल दिया होता..

बोल दिया होता… तुम्हे दर्द देना है ऐ जिंदगी, मोहब्बत को बीच में लाने की क्या जरुरत थी . . . ?

आज भी नहीं

आज भी नहीं बदली है वो आदत मेरी, तेरी याद मैं रोटियाँ आज भी जला देती हूँ।।

ख़त में मेरे ही

ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे….. और मैं समझ गया के मेरे ख़त का जवाब आया है

बहुत ही सिद्दत से

बहुत ही सिद्दत से छोड देंगे तुमको, हम इधर आखिरी सांस लेगे और तुम आजाद।।

Exit mobile version