पैदा तो सभी मरने के लिये ही होते है पर, मौत ऐसी होनी चाहिए जिस पर जमाना अफसोश करे.
Tag: प्रेणास्पद शायरी
आप कितने श्रेष्ठ हो
रुतबा पद या पेसे से ये तय नही होता के आप कितने श्रेष्ठ हो, बल्कि आपके आचार विचार ओर व्यवहार तय करता है के आप कितने श्रेष्ठ हो
अब पता चला
अब पता चला… आसमान बरस नहीं… रो रहा था… वो जानता था… एक फरिश्ता आज… हमेशा के लिए… सो रहा था…
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती , इश्क से जिन्दगी ख़त्म नहीं होती, अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का , तो जिन्दगी जन्नत से कम नहीं होती ..
जिंदगी एक पल है
जिंदगी एक पल है, जिसमें न आज है न कल है, जी लो इसको इस तरह, कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे, बस यही ‘मेरी’ जिंदगी का सबसे हसीन पल है.
एक सुबह ऐसी भी हो.!
एक सुबह ऐसी भी हो.! जहाँ आँखे जिंदा रहने के लिये नही..!! पर जिंदगी जीने के लिये खुले…!!
संकल्प पूरे होते हैं
सपने कभी पूरे नहीं होते , संकल्प पूरे होते हैं ।
देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना
देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है।
कुछ दोस्तो का कद बडा हो गया है
दरवाजे बडे करवा लिये हैं अब हमने भी अपने आशियाने के क्योंकि……? कुछ दोस्तो का कद बडा हो गया है चार पैसे कमाने से…!!
भूखा गरीब जो फूटपाथ पर पड़ा था
लोग उसे शराबी समझते रहे, दो दिन का भूखा गरीब जो फूटपाथ पर पड़ा था…!!!