कुछ तहखानों में

कुछ तहखानों में चाह कर भी अँधेरा भरा नहीं जा सकता… यकीन न आये तो चले आओ मुझमें… मेरे शब्दों का पीछा करते हुए … मध्यम आंच में चाँद सुलगा रखा है…

कमाल की मोहब्बत

कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से ……. अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म|

हर एक दर्द को

हर एक दर्द को आंसू नहीं मिलते गमो का भी मुक़्क़दर होता है साहेब|

अनपढ़ बन्दा हूँ

अनपढ़ बन्दा हूँ मोहतरमा, तेरे सिवा कुछ आता ही नही…..!!

ख़त्म हुआ न समझ

तू मझे ख़त्म हुआ न समझ, वो तीली भी आधी ही ज़ली थी जिसने जंगल ज़लाया था !

उङती हुयी धुल

उङती हुयी धुल सी तुम्हारी यादें ले आती है पानी आँखो में |

तेरी हसरतें भी ….

तेरी हसरतें भी ……. आ बसीं आखिर, मेरी ख्वाहिशों की ……. यतीम कहानी में

पत्थर के सनम

शायरी भी एक

शायरी भी एक मीठा जुल्म है,,, करते रहो या फिर पढ़ते रहो…

पत्थर न बना दे

पत्थर न बना दे मुझे मौसम की ये सख़्ती,,,, मर जाएँ मेंरे ख़्वाब न ताबीर के डर से….!!.

Exit mobile version