बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे, वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।
Tag: जिंदगी शायरी
तेरा वजूद है
तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह, . जो गिर कर सीप में इक दिन मोती बन गयी….
तेरा वजूद है
तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह, . जो गिर कर सीप में इक दिन मोती बन गयी…..
दर्द से हाथ न मिलाते
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते! गम के आंसू न बहते तो और क्या करते! . उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ! हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!
लोग कहते है
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है, और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते|
जिंदगी किसने बरबाद की हैं
उसने पुछा जिंदगी किसने बरबाद की हैं . हमने उंगली उठाई और अपने ही दिल पे रख दी..!!
कैसे बदल दूं
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी , मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!
याद न कर पाऊँ
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तों, छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत हैं..!!
डाल से टूट कर
डाल से टूट कर मिट्टी में मिल जाऊँगा… इश्क़ का फूल हूँ महकूँगा मर जाऊँगा|
क्या सुनाऊ अपनी
क्या सुनाऊ अपनी जिंदगी की कहानी दोस्तों… समुन्दर पर राज था फिर भी जिंदगी भर प्यासा ही रहा…