कुछ तो है

कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता…

तुम दूर..बहुत दूर हो

तुम दूर..बहुत दूर हो मुझसे.. ये तो जानता हूँ मैं… पर तुमसे करीब मेरे कोई नही है.. बस ये बात तुम याद रखना…

आंखों देखी कहने वाले

आंखों देखी कहने वाले, पहले भी कम-कम ही थे अब तो सब ही सुनी-सुनाई बातों को दोहराते हैं।

अपने वजूद पर

अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी.. वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है!!

शायद कुछ दिन

शायद कुछ दिन और लगेंगे, ज़ख़्मे-दिल के भरने में, जो अक्सर याद आते थे वो कभी-कभी याद आते हैं।

क्या क्या रंग

क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नहीँ होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है..!!

मुश्किल भी तुम हो

मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो , होती है जो सीने में , वो हलचल भी तुम हो ..!!

मुहब्बत नहीं है

मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का.. बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ..!

यू तो अल्फाज नही हैं

यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को, खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद देता हूँ।

आंसू निकल पडे

आंसू निकल पडे ख्वाब मे उसको दूर जाते देखकर..!! आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है..!!

Exit mobile version