सारी लाइने व्यस्त है..

आज मुझे एक नया अनुभव हुआ अपने मोबाइल से अपना ही नंबर लगाकर देखा, आवाज आयी The Number You Have Call Is Busy.. … फिर ध्यान आया किसी ने क्या खुब कहा है…. “औरो से मिलने मे दुनिया मस्त है पर, खुद से मिलने की सारी लाइने व्यस्त है..

शीशे का घर था

मैं एक शीशे का घर था, बहुत टूटा । लोग जो भी गुज़रे हैं, पत्थर से गुज़रे हैं ।।

सब में रब

सब में रब दिखता जिसको वो ही सच्चा हाजी है |

एक किश्त ज़िन्दगी

एक किश्त ज़िन्दगी की और भर दी है आज.. एक खाता मौत का बस खुलवाना बाकी है..

मेरी कमजोरी मत समझना

मेरी नरमी को मेरी कमजोरी मत समझना ए _नादान सर झुका के चलता हु तो सिर्फ़ अल्लाह के ख़ौफ़ से

मज़हबी दंगे में

ज़िन्दगी भर रामलीला में लड़े सच की तरफ मज़हबी दंगे में वो मारे गए रहमत मिया|

दर्द का रिश्ता

बड़ा है दर्द का रिश्ता, ये दिल ग़रीब सही तुम्हारे नाम पे आयेंगे ग़मगुसार चले चले भी आओ… हुज़ूर-ए-यार हुई दफ़्तर-ए-जुनूँ की तलब गिरह में लेके गरेबाँ का तार तार चले चले भी आओ… गुलों में रंग भरे, बाद-ए-नौबहार चले चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले क़फ़स उदास है यारों, सबा से कुछ… Continue reading दर्द का रिश्ता

बाढ़ का पानी

बाढ़ का पानी घरों की छत तलक तो आ गया रेडियो पर बज रहा मौसम सुहाना आएगा|

जलील ना किया

जलील ना किया करो किसी फकीर को ऐ दोस्त…. वो भीख लेने नही तुम्हें दुआएँ देने आता है..

जब तक सत्य

जब तक “सत्य” घर से बाहर निकलता है. तब तक “झूठ” आधी दुनिया घूम लेता है”

Exit mobile version