कल भी हम तेरे थे

कल भी हम तेरे थे…आज भी हम तेरे है.. बस फर्क इतना है पहले अपनापन था…अब अकेलापन है..

लो आज हम तुमसे

लो आज हम तुमसे निकाह-ए-इश्क करते हैं …… हाँ मुझे तुमसे “मोहब्बत है , मोहब्बत है , मोहब्बत है”……..

उजाड़ बैठा है

अब तेरा ऐतबार तो कभी करना ही नहीं.. ऐ-दिल..! … उजाड़ बैठा है तू हमे, बे-ईमान कहीं का..!!

ग़मों ने मेरे

ग़मों ने मेरे दामन को यूँ थाम लिया है … .. जेसे उनका भी मेरे शिव कोई नही…!!

कुछ विरान सी

कुछ विरान सी नज़र आती दिल की दिवार.. .. सोचता हूँ, तेरी तस्वीर लगा कर देखूँ !

हमने टूटी हुई शाख

हमने टूटी हुई शाख पर अपना दर्द छिड़का है … … फूल अब भी ना खिले तो, क़यामत होगी ।

मुझे

मुझे कहना है अभी वह शब्द जिसे कहकर निःशब्द को जाऊँ मुझे देना है अभी वह सब जिसे देकर निःशेष हो जाऊँ मुझे रहना है अभी इस तरह कि मैं रहूँ लेकिन ‘मैं’ रह न जाऊँ I

पानी फेर दो इन पन्नो

पानी फेर दो इन पन्नो पर.. ताकि धुल जाये स्याही..! ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन करता है.. कभी कभी..!

संबंधो को निभाने के लिए समय

संबंधो को निभाने के लिए समय निकालियें .. वरना जब आपके पास समय होगा, तब तक शायद संबंध ही ना बचें!!

मुझे सिर्फ़ इतना बता

मुझे सिर्फ़ इतना बता दो… इंतज़ार करूँ या बदल जाऊँ तुम्हारी तरह…..

Exit mobile version