मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे।।
Tag: प्यारी शायरी
साथ भले ही
साथ भले ही मंज़िल तक ना था लेकिन, बहुत खूबसूरत थे वो रास्ते जहाँ तुम साथ चलते थे।।
तुम्हे खो के ही तो समझ में
तुम्हे खो के ही तो समझ में आया, क्या हमको पाना था जो ना पाया।।
गुस्सा वही इंसान कर सकता है
गुस्सा वही इंसान कर सकता है, जिसने कभी कूट कूट कर मोहब्बत की हो।।
कुछ तो बात होगी
कुछ तो बात होगी बुरे लोगो में, यूँ ही खुदा उन्हें इतनी बरकत नही देता।।
रात कितनी वीरान सी
रात कितनी वीरान सी हो जाती हैं, जब कुछ अपने याद किये बिना ही सो जाते हैं।।
कहाँ ढूँढ़ते हो
कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को ऐ -बेखबर, ये खुद ही ढून्ढ लेता है जिसे बर्बाद करना हो।।
चले जाने दो
चले जाने दो उसे किसी ओर कि बाहों मे, इतनी चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ वो किसी ओर का क्या होगा।।
आशियाने बनें भी तो कहाँ
आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब, जमीनें महँगी हो चली हैं और दिल में लोग जगह नहीं देते।।
किस्मत की किताब
किस्मत की किताब क्या खूब लिखी रब ने, बस वो ही पन्ना नही मिला जिसमे तेरा जिक्र था।।