जिन कायदों को तोड़ के मुजरिम बने थे हम वो क़ायदे ही मुल्क का दस्तूर हो गए
Category: Sad Bewafa Shayri
पलकें भी चमक जाती
पलकें भी चमक जाती हैं सोते में हमारी, आंखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते।
मैं अपनी धुन में
मैं अपनी धुन में आग लगाता चला गया सोचा न था कि ज़द में मेरा घर भी आएगा
मृत्यु के बाद
मृत्यु के बाद यही है जीवन का कड़वा सच:- 1:-“पत्नी ” मकान तक ? 2:-“समाज”शमशान तक 3:-“पुत्र”अग्निदान तक ♨ सिर्फ आप के “कर्म” भगवान तक
बात वक्त वक्त की
है बात वक्त वक्त की चलने की शर्त है साया कभी तो कद के बराबर भी आएगा
मुझको धोका हो गया
अपनों को अपना ही समझा ग़ैर समझा ग़ैर को गौर से देखा तो देखा मुझको धोका हो गया
देखा है मैंने
देखा है मैंने बड़ा इतराये फिरते थे वो अपने हुस्न-ए- रुखसार पर … बड़े मायूस हो गए है यारो…. जबसे देखी है अपनी तस्वीर कार्ड-ए-आधार पर
मै इश्क का
मै इश्क का मुफ़्ती तो नहीं.. मगर ये मेरा फतवा है।।।। जो राह में छोड़ जाए… वो काफ़िर से भी बदतर है।।।।
सरहाने आहिस्ता बोलो
सरहाने आहिस्ता बोलो अभी टुक रोते-रोते सो गया है
कोई ले रहा मजे
कोई ले रहा मजे बरिश मे भीग कर!! कोई रो रहा बरिश से बरबाद होकर” आखिर लिखूं तो क्या लिंखू