हमेशा नहीं रहते

हमेशा नहीं रहते सभी चेहरे मुखौटो में ….!!! हर एक किरदार खुलता है कहानी ख़तम होने पर….!!

मै तो कागज पर

मै तो कागज पर लिखता रहा ना जाने कैसे उसके दिल पर छपता रहा|

हादसे से बड़ा हादसा

हादसे से बड़ा हादसा ये हुआ, लोग ठहरे नहीं हादसा देख कर ।

इस शहर के

इस शहर के अंदाज़ भी अजब हैं साहब गूंगों से कहा जाता है बहरों को पुकारो|

चलो तुम्हे आज एक

चलो तुम्हे आज एक खेल सिखाऊं, तुम लगाओ अपने होठो पर लिपस्टिक, मैं अपने होठो से मिटाऊं

तू तो मेरे बाद

तू तो मेरे बाद हुआ तनहा, हम तो तेरे साथ भी अकेले थे!

खुदा जाने कौन सा

खुदा जाने कौन सा गुनाह कर बैठे हैं हम, तमन्नाओं वाली उम्र में, तजुर्बे मिल रहे हैं..

कितने कम लफ्जों मे

कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!

अगर शक है

अगर शक है मेरी मोहब्बत पे तो दो चार गवाह बुला लो, हम आज, अभी, सबके सामने, ये जिन्दगी तेरे नाम करते है !!

सुना है सभी कर्मो

सुना है सभी कर्मो का फल इस जनम में ही मिलता है….तो फिर तेरी महोब्बत के लिए अगले जनम का इंतजार क्यों|

Exit mobile version