परिणामो की चिंता करना हमारा कार्यक्षेत्र नहीं हे.. . . हम तो सिर्फ कार्य करने के लिए उत्तरदायी हे… ……
Category: Quotes
मुझे भी आता था
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है, . उन्हें कैसे समझाऊ एक ख्वाब अधुरा है …. वर्ना जीना मुझे भी आता था….. …..
हाथ जल गए
मेरा तो कुछ न हुआ हाथ जल गए उसके बुझा रहा था जो मुझको बड़ी सफ़ाई से..
हिम्मत इतनी थी
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया..!!
आज तो जिंदगी के
आज तो जिंदगी के मजे करो, क्योकि जिंदगी नही मिलेगी
समझाना मुश्किल हो जाये
जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये, वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है ।
भटकने पर मजबूर
हालात कर देता है भटकने पर मजबूर…………….. घर से निकला हुआ हर शख्स आवारा नही होता ………….
ख़ामोशी फितरत हमारी
समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितने फसाद होते, हकीक़त हो जाते ख्वाब सारे तो सोचो कितने फसाद होते.. किसी के दिल में क्या छुपा है बस ये खुदा ही जानता है, दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो कितने फसाद होते.. थी ख़ामोशी फितरत हमारी तभी तो बरसों निभा गई, अगर हमारे मुंह में भी… Continue reading ख़ामोशी फितरत हमारी
कलाकारी करते करते
थक गया है गम भी अपनी कलाकारी करते करते, ऐ खुशी तु भी अपना किरदार निभा दे जरा।
लफ्जों मे जिंदगी
कीतने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयाँ करुँ ? लो तुम्हारा नाम लेके किस्सा तमाम करुँ !!