बदलना आता नहीं

बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं|

वो जिसकी याद मे

वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी।वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया ।।

भटकने दे तेरी गलीयों में

भटकने दे तेरी गलीयों में बनजारों की तरह,आराम की जिंदगी भी तेरे बगैर बेजान लगती है|

हालातों ने सच में

हालातों ने सच में सोच कितनी बदल दी हम सब की कि जिस पर नज़र जाती है शक़ की निगाह ही जाती है ।

एक ही गलती

एक ही गलती हम सारी उम्र करते रहे; धूल चेहरे पे थी; और हम आइना साफ़ करते रहे!

दर्द इतना था

दर्द इतना था ज़िन्दगी में की; धड़कन भी साथ देने से घबरा गयी!

मैं तो इस वास्ते

मैं तो इस वास्ते चुप हूँ…के तमाशा ना बने, और वो सोचते है , मुझे गिला कुछ भी नहीं|

रोया है बहुत

रोया है बहुत तब जरा करार मिला है; इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है; गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से; एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।

सबके कर्ज़े चुका दूँ

सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले, ऐसी मेरी नीयत है; मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।

उसको चाहा पर

उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया; कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया; उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई और हमें इंकार करना नहीं आया।

Exit mobile version