हमको महसूस किया जायेगा खुशबु की तरह …. हम कोई शोर नहीं जो सुनाई देंगे !!
Category: Hindi Shayri
एहसान जताने का
एहसान जताने का हक भी हमने दिया उन्हे साहिब, और करते भी तो क्या करते,प्यार था हमारा कैदी नहीं था…
सुनो तुम चाहो तो
सुनो तुम चाहो तो अपने हाथों से संवार देना बाल बिखरा के भेजी है हमारी तस्वीर हमने|
बर्फ़ डूब कर
बर्फ़ डूब कर मर गयी शराब में, होंठ लाश तलाश रहे हैं …..
क़ुर्बानी देनी ही है
क़ुर्बानी देनी ही है तो अपने ऐबों की दो.. इन मासूम जानवरों को मार कर जन्नत नसीब नहीं होगी..
इश्क़ मरता कहाँ है
इश्क़ मरता कहाँ है यारों…. ये तो दो टुकड़ों में जिया करता है….!!
प्यार कमजोर दिल से
प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता! ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता! दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की! उस के बिना जिया नहीं जा सकता!
हर ज़ुबां में
हर ज़ुबां में कह के देख लिया हाल ए दिल उनसे, एक ख़ामोशी को भी अब आज़मां के देखते हैं|
आसमान की ऊँचाई
आसमान की ऊँचाई नापना छोड़ दे… जमीन की गहराई बढ़ा, अभी ओर नीचे गिरेंगे लोग..
वो तैरते तैरते डूब गये
वो तैरते तैरते डूब गये, जिन्हे खुद पर गुमान था… और वो डूबते डूबते भी तर गये.. जिन पर तू मेहरबान था ।