अच्छे लोग खामोश है।

ये दुनिया इसलिए बुरी नही के यहाँ बुरे लोग ज्यादा है। बल्कि इसलिए बुरी है कि यहाँ अच्छे लोग खामोश है।।

मुझे मालूम है

मुझे मालूम है कुछ रास्ते कभी मंजिल तक नहीं जाते फिर भी मैं चलता रहता हू क्यूँ कि उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते है …!!

बादशाह तब बनुगाँ

शायरी का बादशाह तब बनुगाँ मैं जिसके लिए लिखता हुँ वो शक्स खुद आकर कहे:- ” वा शायर बापु गजब”

ख़्याल भीग गये..

बूँदे कुछ यूँ गिरी, क़ि कुछ ख़्याल भीग गये…

कहाँ खर्च करूँ

कहाँ खर्च करूँ , अपने दिल की दौलत… सब यहाँ भरी जेबों को सलाम करते हैं..!!……..

‪सारी‬ दुनियाँ के

‪सारी‬ दुनियाँ के ‪’बदलने‬’ से हमे फर्क नहीं ‪पड़ता‬,,,, बस कुछ ‪’अपनों‬’ का ‪’बदलना‬’ अजीब लगता है।…

कतरा-कतरा हम

कतरा-कतरा हम यू ही जिया करते है…, ऐ जिंदगी…, वक़्त ने मारा है हम को…, फिर भी वक़्त की क़दर किया करते है…!!

वाह वाह बोलने की

वाह वाह बोलने की आदत डाल लो, . . . मै अपनी बरबादियां लिखने वाला हुं…

हमें तो सुख

हमें तो सुख मे साथी चाहिये दुख मे तो हमारी “माँ” अकेली ही काफी हैं…

अपने लिए हूँ

अच्छा बुरा जैसा भी हूँ …अपने लिए हूँ…. में खुद को नहीं देखता…ओरों की नज़र से ।।

Exit mobile version