तुमको दे दी है इशारों में इजाज़त मैने.. माँगने से ना मिलूँ….तो चुरा लो मुझको..
Category: शायरी
बुरा बुरे के अलावा
बुरा बुरे के अलावा भला भी होता है हर आदमी में कोई दूसरा भी होता है |
तेरी आँख का मंजर
गुम है जो तेरी आँख का मंजर तलाश कर। बाहर जो खो गया है उसे अपने अंदर तलाश कर। जो तुझ को तेरी जात से बाहर निकाल दे। दश्त-ऐ-जूनून में ऐसा कलन्दर तलाश कर ।।
दौलत वालो में
दौलत वालो में ये जनून कहाँ …. ‘ गालिब ‘ ये सिर्फ इश्क वाले है जो हर चीज लुटा दिया करते है ..,…
ये सवाल करती है
मेरी रातें मुझसे ये सवाल करती है.. तेरी सुबह कोई जवाब क्यू नहीं देती…
तुझे याद कर लूं
तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून दिल को,मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है..।।
बहुत दूर तक
बहुत दूर तक जाने के बाद समझ आई, कि कुछ राहों की मंज़िल नहीं होती।
कैसे अजीब क़िस्से हैं
वक़्त के अपने भी कैसे अजीब क़िस्से हैं !!मेरा कटता नहीं और उनके पास होता नहीं..
मुस्काना तो पड़ता है
महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है खुद ही खुद को समझाना तो पड़ता है उनकी आँखों से होकर दिल तक जाना रस्ते में ये मैखाना तो पडता हैं तुमको पाने की चाहत में ख़तम हुए इश्क में इतना जुरमाना तो पड़ता हैं|
मौत का माथे पे है
पसीना मौत का माथे पे है आइना लाओ, हम अपनी ज़िन्दगी की आखिरी तस्वीर देखेंगे |