सौ बार खत निकालकर देखा है जेब से…; हम जो समझ रहे हैं वो उसने लिखा ही नहीं
Category: शर्म शायरी
आसमाँ की ऊंचाई नापना
आसमाँ की ऊंचाई नापना छोड़ दे ए दोस्त…. ज़मीं की गहराई बढ़ा… अभी और नीचे गिरेंगे लोग
संग ए मरमर से तराशा खुदा ने
संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को, बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया
इज़हार-ए-याद करुँ
इज़हार-ए-याद करुँ या पूछूँ हाल-ए-दिल उनका, ऐ दिल कुछ तो बहाना बता उनसे बात करने का
तुझसे बिछडकर ना देखा
तुझसे बिछडकर ना देखा गया मिलाप किसी का, तट पर बैठे सभी परिंदें उडा़ दिए हमने।
दिल❤बेजुबान है
दिल ❤ बेजुबान है तो क्या …..? तुम यूँ ही तोड़ते ? रहोगे ……?
दोनों आखों मे अश्क
दोनों आखों मे अश्क दिया करते हैं हम अपनी नींद तेरे नाम किया करते है जब भी पलक झपके तुम्हारी समझ लेना हम तुम्हे याद किया करते हैं
पलकों में कैद कुछ सपने हैं
पलकों में कैद कुछ सपने हैं , कुछ बेगाने और कुछ अपने हैं , ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में , कुछ लोग दूर हो भी अपने हैं .
जहाँ दुसरो को समझाना कठिन हो..
जहाँ दुसरो को समझाना कठिन हो.. तो वहाँ खुद को समझा लेना चाहिए…
नाज है हमें अपने प्यार पर
नाज है हमें अपने प्यार पर , ना वो बेवफा और ना मै बेवफा, बस माँ बाप के फर्ज ने हमें जुदा करदिया..!!