समय के एक तमाचे की देर है प्यारे, मेरी फ़क़ीरी भी क्या, तेरी बादशाही भी क्या..
Category: व्यंग्य शायरी
जिसके पेट भरे है
जिसके पेट खाली है वो झंडा बेच रहे हैं, और जिसके पेट भरे है वो अपना देश बेच रहे हैं।
अपनी मर्जी से
अपनी मर्जी से तो मुझे खाक भी मंजूर है… तेरी शर्तो पर तो ताज भी मंजूर नहीं…!!!
इंसान सब कुछ
इंसान सब कुछ कोपी कर सकता है. . . केवल नसीब या किस्मत कोपी नहीं कर सकता…
मन को बस
मन को बस थोडा सा मीठा कर लो क्योकि….. इस धरा का … इस धरा पर ही धरा रह जायेगा…
आँखों की मस्तियों
आँखों की मस्तियों से आलम का दिल चुरा ले तेरा बस चले तो हमदम दुनिया को तू झुका ले…
ऐसा ही प्यार रहेंगा
LOVE का सूक्ष्म विश्लेषण.. अगर आकर्षण वाला हैं तो एक शारीरिक सुख के बाद नहीं रहेगा, पर रूह वाला होगा तो ताउम्र ऐसा ही प्यार रहेंगा !!
जिंदगी तो ऐसे
जिंदगी तो ऐसे चलती रहेगी मगर कुछ अलग हो जाये तो क्या बात है…. नहीं भरने मुझे रंग तरह तरह के हर जगह मगर कोई आके मेरे दिल में रंगोली बना जाये तो क्या बात है…. नहीं कहना मुझे कुछ किसी से कभी मगर कोई बिना कहे सब कुछ समझ जाये तो क्या बात है…..… Continue reading जिंदगी तो ऐसे
इश्क़ करे है
इश्क़ करे है बाद में , पहले करे क़रार !शर्तों पर करना पड़े , वो काहे का प्यार !
इंसान की आत्मा….
अगर हो चूका होता, सब बुराइयों का खात्मा, तो कब की मोक्ष पा लेती, हर इंसान की आत्मा….