बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ, ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ, कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को, इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
Category: वक्त-शायरी
टूटने लगे हौसले तो
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना, बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते, ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी, क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…
सुनहरे ख्वाबो में
सुनहरे ख्वाबो में जो लिहाफ बार बार पहना ताबीर में वो मखमल जला जला सा लगता है।
दो वक्त की रोटी
दो वक्त की रोटी मिलने के लिए भी कितनी किस्मत चाहिए। कभी उनसे पूछो जिनको रोज रोटियां नही मिलती।
रहने दे कुछ बाते
रहने दे कुछ बाते यूं ही अनकही सी, कुछ जवाब तेरी मेरी ख़ामोशी मे अटके ही अच्छे है़।
काश मेरा घर
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता मोहब्बत न सही दीदार तो नसीब होता।।।
मुहब्बत शोर है
मुहब्बत शोर है तो शोर मत कर इबादत है तो फिर, कुछ और मत कर
आधे से कुछ ज्यादा..
आधे से कुछ ज्यादा…पूरे से कुछ कम कुछ ज़िंदगी..कुछ गम …कुछ इश्क..और कुछ हम…
लुढ़क जाता हूँ
लुढ़क जाता हूँ अक्सर तुझमें.. तेरे इश्क़ सी ढलान; कहीं और पाता नहीं हूँ मैं…
जो भूल चुका है
यकीन करो। जो भूल चुका है तुम्हें वो भी याद करेगा बस, उसके मतलब की दिन आने दो।