मेरी किस्मत में

मेरी किस्मत में कुछ नही ,और मेरे हाथ भरे पड़े है लकीरों से……..!!

उनकी यादों का

उनकी यादों का तसलसुल जो कही टूट गया जिंदगी तू मेरी नजरो से उतर जायेगी…!

चिंगारियाँ न डाल

चिंगारियाँ न डाल मिरे दिल के घाव में मैं ख़ुद ही जल रहा हूँ ग़मों के अलाव में |

सबको प्यार करने के लिए

सबको प्यार करने के लिए हम इस दुनिया में आए थे पर बीच में आप जरा ज्यादा पसंद आ गए|

वादे पे वो ऐतबार नहीं करते

वादे पे वो ऐतबार नहीं करते, हम जिक्र मौहब्बत सरे बाजार नहीं करते, डरता है दिल उनकी रुसवाई से, और वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते।।

सपना कभी साकार नहीं होता

सपना कभी साकार नहीं होता, मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता, सब कुछ हो जाता है इस दुनियां में, मगर दोबारा किसी से प्यार नहीं होता।

मेरे दिल की उम्मीदों का

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो…! इंतज़ार उसका है जिसे पाना जैसे सिर्फ ख्वाब है…!!

रास्ता छोड़ देते हैं ….

रुकावटें तो जिंदा इंसानों के लिए हैं….। ‘अर्थी’ के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं ….।

खोए हुए हम

खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं..

खुशीयाँ तकदीर में

खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है..

Exit mobile version