तुझे याद कर लूं

तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून दिल को,मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है..

तुम सामने बैठी रहो

तुम सामने बैठी रहो,तुम्हारा हुस्न पिता रहूं,मौत जो आ गयी दरमियाँ,मरकर भी जीता रहूं|

काश नासमझी में

काश नासमझी में ही बीत जाए.! ये ज़िन्दगी… समझदारी ने तो बहुत कुछ छीन लिया..!!

आदतें अलग हैं

आदतें अलग हैं, मेरी दुनिया वालों से, कम दोस्त रखता हूँ, पर लाजवाब रखता हूँ..

आशियाने बनें भी तो

आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब… जमीनें महँगी हो चली हैं और दिल में लोग जगह नहीं देते..!!

खुश नसीब है

खुश नसीब है ये आँखे जो सिर्फ , तेरे इंतजार में है, वरना पराये तो यू ही मिल जाते है|

जिन्दगी जीने का मजा

जिन्दगी जीने का मजा तब तक जब तक वो जरा अधूरी रही, मौका दूसरा हर किसी के मुकद्दर में हो ये जरूरी नहीं।।

मेरी बात मानो

मेरी बात मानो तो छोड़ दो ये मोहब्बत करना, हर हकीम ने हाथ जोड़ लिये है इस मर्ज से !!

तुम जरा सी

तुम जरा सी कम खूबसूरत होती, तो भी बहोत खुबसूरत होती !!

तू जिस दिन करेगा याद

तू जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को, बहुत रोयेगा उस दिन खुद को बेवफा कह के !!

Exit mobile version