नजर ख़राब है

मेरे हाथ में गंगाजल,तेरे हाथ में शराब है???? मैं हो गया अमावास तू माहताब है? तेरी नजर उठी तो अदा-ए-हुस्न हो गयी?? उठी जो मेरी नजर तो नजर ख़राब है??

चलते रहेंगे क़ाफ़िले

चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ. एक तारा टूट जाने से, फ़लक़ सूना नहीं होता…

दिसंबर करीब है

उदास शामें, तनहा रातें, दिल की हालत अजीब है… … सुनों… लौट आओ मेरे हमदम, दिसंबर करीब है…!!!

की थी मैंने मोहब्बत से तौबा

आज फिर की थी मैंने मोहब्बत से तौबा, आज फिर उनकी तस्वीर देख कर नियत बदल गई।

ख़ुदा के नाम पे

ख़ुदा के नाम पे जिस तरह लोग मर रहे हैं, दुआ करो कि अकेला ख़ुदा ना रह जाए….!!

समय खुद सुधारना पड़ता है.

घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं, समय खुद सुधारना पड़ता है.

ख़ुशी के आंसू

हज़ारों मिठाइयाँ . . चखी हैं जमाने में . . . ख़ुशी के आंसू से . . मीठा कुछ भी नहीं ।।

शरीर की शुगर

इंसान अपने शरीर की शुगर… तो चेक करवाता रहता है… अगर ज़ुबान की कड़वाहट को चेक कराये.. तो सारी समस्या खतम !!! ?

इंसानियत दिल मे होती है

इंसानियत दिल मे होती है हैसियत मे नही, उपरवाला कर्म देखता है वसीयत को नही । ?

कमी नहीं हैं

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं। मुस्कराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं हैं ऊपर उठने की आदतडालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है… प्रोत्साहित करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है —- !!

Exit mobile version