दर्द की भी अपनी ही

दर्द की भी अपनी ही एक अदा है..वो भी सिर्फ सहने वालों पर ही फिदा है..

लहजा शिकायत का

लहजा शिकायत का था मगर…. सारी महफिल समझ गई “मामला मोहब्बत का है”

यूँ असर डाला है

यूँ असर डाला है मतलब-परस्ती ने दुनियाँ पर कि, हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं, कोई काम होगा. ..

मुकम्मल इश्क की

मुकम्मल इश्क की तलबगार नहीं हैं आँखें… थोडा-थोडा ही सही.. तेरे दीदार की चाहत है…

तू बात करने का मौका

तू बात करने का मौका तो दे तेरी कसम, रूला दूंगा तुजे तेरी ही गलतियाँ गिनाते गिनाते…

अच्छे थे तो किसी ने

अच्छे थे तो किसी ने हाल तक नहीं पूछा……!! बुरे बनते ही देखा हर तरफ अपने ही चर्चे है….

गगन तेरे लिए हूं

गगन तेरे लिए हूं मैं जमी मेरे लिए है तू। हकीकत और ख्वाबों में ख़ुशी मेरे लिए है तू। जमाना बेरहम है पर हकीकत जान ले ये भी, बना तेरे लिए हूं मैं बनी मेरे लिए है तू।

उसे देखता ही

वो शायद किसी महंगे खिलौने सी थी… मैं बेबस बच्चे सा उसे देखता ही रह गया…

मौसम का इशारा है

मौसम का इशारा है खुश रहने दो बच्चों को मासूम मोहब्बत है फूलों कि खताओं में…

घरों पे नाम थे

घरों पे नाम थे नामों के साथ औहदे थे बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला।

Exit mobile version